मोदी कैबिनेट का ये मंत्री छोड़ना चाहता है मंत्रीपद, कल ली थी शपथ

देश की नई सरकार मोदी सरकार 3.0 में मंत्रालय के बंटवारे से पहले ही मंत्री पद छोड़ने की खबर सामने आ रही है। केरल से बीजेपी के इकलौते सांसद सुरेश गोपी मंत्री पद छोड़ना चाहता हैं। वह चाहते हैं कि उन्हें मंत्री पद से मुक्त कर दिया जाए।

सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि ‘मैंने कई फिल्में साइन की हैं और उन्हें करना हैं मैं त्रिशूर के सांसद के तौर पर काम करूंगा। इसके अलावा उन्होंने ने कहा कि वह सिर्फ एक सांसद के तौर पर अपने क्षेत्र के लिए काम करना चाहते हैं और उन्हें मंत्री पद की जरूरत नहीं है।” उन्होंने बताया कि उन्होंने यह पद नहीं मांगा था और वह जल्द ही इस पद से मुक्त हो जाएंगे।