पटना स्थित राजभवन समेत देश के कई अहम जगहों को बम से उड़ाने की धमकी किसी ने दी है. ये धमकी ई-मेल के जरिए दी गयी. जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी. धमकी को गंभीरता से लिया गया और पुलिस के अलावे सीआईडी तक सक्रिय हो गयी. पटना पुलिस के डॉग व बम निरोधक दस्तों ने अपना काम शुरू कर दिया और सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस को तत्काल कुछ भी गड़बड़ नहीं मिली है लेकिन अब इसकी जांच शुरू हो गयी है कि वो धमकी दी किसने दी है.
इस संबंध में राजभवन के सुरक्षा में तैनात डीएसपी के बयान पर साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीँ जांच की जिम्मेदारी साइबर थाने में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को दी गयी है. सिटी एसपी सेंट्रल चंद्रप्रकाश ने बताया कि राजभवन सहित देश के कई संवैधानिक संस्थानों में बम होने व उसे उड़ाने का इमेल आया है. पुलिस ने सर्च किया तो कहीं कुछ नहीं मिला है. पुलिस आइपी एड्रेस के माध्यम से धमकी देने वाले के संबंध में पता कर रही है. जीमेल को भी घटना के संबंध में जानकारी देकर डिटेल मांगी जायेगी.