नीट यूजी 2024 की परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई की विशेष टीम ने शनिवार को पटना से तीन और लोगों कुमार मंगल विश्नोई, दीपेंद्र शर्मा और शशिकांत पासवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो सॉल्वर और एक सेटर शामिल है।सूत्रों के अनुसार, कुमार मंगल विश्नोई और दीपेंद्र शर्मा को हजारीबाग से पकड़ा गया है। ये दोनों छात्र चार मई की रात को ही सॉल्वर के रूप में प्रश्न पत्र हल करने के लिए वहां मौजूद थे। वहीं, शशिकांत पासवान को पटना के बोरिंग रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि शशिकांत प्रश्नपत्र लीक कांड के मुख्य आरोपियों में से एक संजीव मुखिया का करीबी सहयोगी है। इतना ही नहीं, वह पंकज कुमार का भी दोस्त है और दोनों पूर्व में एनआईटी जमशेदपुर से पढ़ाई कर चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि शशिकांत पूरी प्रश्नपत्र हल कराने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल था, साथ ही वह सॉल्वरों को उपयुक्त स्थान मुहैया कराने में भी मदद करता था।दूसरी ओर इसी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोपी राकेश रंजन उर्फ रॉकी की पुलिस रिमांड की अवधि को 3 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।