भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आज शाम तक तेज बारिश की संभावना जताई है। इनमें भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के अलावा सीमांचल का इलाका शामिल है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उठा साइक्लोन रेमल 26 मई को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। इसका असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है। इस दौरान तेज हवा और बिजली चमकने के साथ-साथ तेज बारिश के आसार है।
26 मई को उत्तर बिहार के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है। इसमें किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, कटिहार और मधेपुरा समेत कई जिले शामिल हैं। वहीं, दक्षिण बिहार के भी कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, रेमल एक कमजोर साइक्लोन है। इससे ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि 28 मई से हवा का रुख बदलेगा और पछुआ हवा चलेगी। इस वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
बिहार में 13 से 18 जून के बीच मानसून पूर्णिया के रास्ते प्रवेश करेगा। इस बार सामान्य से अधिक वर्षा होने के आसार हैं। वहीं, इस बार मानसून अपने निर्धारित समय से एक दिन पहले यानी 19 मई को अंडमान और निकोबार पहुंचा था। इसके बाद अपने नियमित रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। अगर तूफान का असर नहीं पड़ता है तो तय समय यानी 31 मई को मानसून केरल पहुंचेगा और समय से बिहार में भी दस्तक दे सकता है।