झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने ली शपथ, विश्वास मत 8 को 9 को हो सकता है कैबिनेट विस्तार

झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. राज्यपाल ने हेमंत सोरेन सरकार को सप्ताह भर के अंदर विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया है.इधर, मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक कर आठ जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लिया है. फिलहाल सरकार के पास 47 विधायकों का साथ है. फ्लोर टेस्ट के अगले दिन नौ जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

इधर, मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन जाकर पदभार भी ग्रहण कर लिया.शपथ लेने के उपरांत राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) वंदना दादेल ने मुख्यमंत्री की नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा तथा राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी द्वारा मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया.