जीतन सहनी हत्याकांड पर केंद्रीय मंत्री मांझी के बेटे का दावा

जीतन सहनी मर्डर केस पर लगातार विपक्षियों द्वारा सरकार पर हमला किया जा रहा है। अब केंद्रीय मंत्री मांझी के बेटे और बिहार के मिनिस्टर संतोष सुमन ने बड़ा दावा किया है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री डॉ.संतोष कुमार सुमन ने कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या के मात्र 36 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और पूरे मामले का खुलासा करना, कानून के राज का सबूत है।

उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाएं कभी शून्य नहीं हो सकती। लेकिन जब कानून का राज होता है, तब घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में न्यनूतम समय लगता है। लालू-राबड़ी राज में अधिकतर आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस बहुत देर से मौके पर पहुंचती थी और अक्सर घटना के सबूत भी मिट जाते थे। संतोष सुमन ने दावा किया कि एनडीए का शासन हमेशा राजद राज से बेहतर रहा है, इसलिए जनता ने बार-बार एनडीए पर भरोसा जताया।