यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी UPSC के अध्यक्ष मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी UPSC के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से 5 साल पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि निजी कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है।उन्होंने कहा है कि वे इस्तीफे के बाद सामाजिक और धार्मिक कामों पर ध्यान देंगे। आपको बता दें कि उन्होंने 14 दिन पहले अपना इस्तीफा कार्मिक विभाग (DOPT) को भेजा था, इसकी जानकारी आज (20 जुलाई को) सामने आयी है।

इधर, इस्तीफे की जानकारी आने के बाद मनोज सोनी ने कहा है कि उनका इस्तीफा ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के विवादों और आरोपों से किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं है। वहीं, कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने UPSC चेयरमैन के इस्तीफे पर कहा है कि उन्हें UPSC से जुड़े विवादों के बीच पद से हटाया गया है। आपको बता दें कि अभी मनोज सोनी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।