राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा अपने परिवार और समर्थकों के साथ डेहरी ऑन सोन की सड़क पर गोलगप्पा खाते हुए दिखे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान उनकी पत्नी स्नेहलता, पुत्रवधू, पुत्र दीपक कुमार के साथ पार्टी के अन्य लोग मौजूद रहे।
गोलगप्पा खाने की तस्वीर तस्वीरों को शेयर करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने लिखा है कि चुनाव की व्यस्तता के कारण काफी दिनों के बाद आज राहत के क्षण में परिवार के सदस्यों एवं मित्रों – सहयोगियों के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र के डेहरी में गोलगप्पे और डोसा का मजा लेने का अवसर मिला।
इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी बात की और कहा कि काराकाट में मतदान के बाद अब मुहर लग गयी है कि जीत उनकी पक्की है। विदित है कि काराकाट लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन के राजाराम सिंह के साथ अब निर्दलीय पवन सिंह की चर्चा पूरे क्षेत्र में हैं।