भीषण गर्मी से राहत, उत्तर बिहार में बारिश से बदला मौसम, बिहार में मानसून समय से पहले आने की संभावना

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली हैं. उत्तर बिहार के बड़े इलाके में तेज हवा के साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. शुक्रवार की सुबह पटना का मौसम सुहाना रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, सैटेलाइट से मिलीं फोटो से पता चलता है कि उत्तर बिहार में रात के समय कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के तात्कालिक अलर्ट जारी करने बाद उत्तर बिहार कई जिलों में गुरुवार की रात को आंधी और बारिश होने की सूचना है.

बिहार में एक जून से पुरवैया चलने की संभावना है. इधर, केरल में गुरुवार को मानसून ने निर्धारित तिथि से दो दिन पहले दस्तक दे दी है. लिहाजा, बिहार में भी मानसून समय से पहले आने की संभावना मजबूत हो रही है. कम दबाव का केंद्र बन जाने से दक्षिणी बिहार से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इसकी वजह से कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.