बिहार के 14 जिलों में मॉनसून का आगमन हो चुका है. ऐसे में मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.मौसम विभाग के अनुसार अभी मॉनसून जहां गुरुवार को पहुंचा था, वहीं रुका है.
48 से 72 घंटे के दौरान सूबे में मॉनसून के आगे बढ़ने को लेकर परिस्थितियां अनुकूल बनी रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया और किशनगंज जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं बाकी जिलों के कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार तीन-चार दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. बिहार में मॉनसून प्रवेश करते ही लोगों को हीट-वेव के साथ ही भीषण गर्मी से राहत मिली है.